जाने क्यूँ लोग रिश्तो को
यूँ दागदार करते है
होता नहीं है असल मैं
फिर भी प्यार करते है
जज्बातो की ना करके कद्र
दिखावा हर बार करते है
कर बदनामी ‘हरमन’ गली गली
पीठ पर कई वार करते है
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )
होता नहीं है असल मैं
फिर भी प्यार करते है
जज्बातो की ना करके कद्र
दिखावा हर बार करते है
कर बदनामी ‘हरमन’ गली गली
पीठ पर कई वार करते है
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )