तेरा मेरा रिश्ता …

Posted: 20/05/2013 in HINDI
तेरा मेरा रिश्ता
कुछ अजीब है
फांसले है बहुत पर
दिल के तू करीब है
तेरी हर अदा का
ये शक्श मुरीद है
तुझे पाना ही आजकल
मेरी तहरीज है
ज़माने की परवाह नहीं
मुझे जरा भी
तू ही दिल को मेरे
सबसे अजीज है
मालामाल है “हरमन”
तेरी मोहब्बत से
सिवा तेरे तो “बाजवा”
बहुत ही गरीब है
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment