लोगो के जीने का…

Posted: 30/03/2013 in HINDI
लोगो के जीने का
ढंग है बड़ा अजीब
कुछ रखते है चाहत बस
कुछ पाते है हर चीज
कुछ अपनों से बहुत दूर है
कुछ गैरों के है अज़ीज़
कुछ हालातो से हैं तंग बड़े
कुछ को खुशिया है सब नसीब
कुछ शर्म-ऐ -पर्दा के पीछे है
कुछ को भूली है तहज़ीब
कुछ मोड़ते है लहरों के रुख को
कुछ डूबने के है बहुत करीब
कुछ सहते है वार सीने पे
कुछ धोखे के है मुरीद
सब जद्दो-जेहद मैं है “हरमन”
तू भी निकाल “बाजवा” तरकीब
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment