इश्क की मुश्किल राहो में

Posted: 15/12/2012 in HINDI
इश्क की मुश्किल राहो में
वो अकेला हमें छोड़ गए
बरसो की तोड़ के मोहब्बत को
रिश्ता संग दुखो के जोड़ गए
जो माँगा हमनें जवाब इसका
वो हस के पल्ला झिंझोड़ गए
वो करके तबाह मेरी उम्र सारी
कश्ती तूफानों की और जो मोड़ गए
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment