एक शाम तेरी ज़िन्दगी से

Posted: 27/07/2012 in HINDI
एक शाम तेरी ज़िन्दगी से उधार चाहता हूँ
गर मिल सके तमाम उम्र का प्यार चाहता हूँ
मेरी ज़िन्दगी में आये बन के बहार चाहता हूँ
हर पल मिले जो दिल को करार चाहता हूँ
आये चेहरे पे ख़ुशी जिसके वो दीदार चाहता हूँ
हो बिन बादल मोहब्बत की बौछार चाहता हूँ
हर सांस पर हो जिसका इख्तिआर चाहता हूँ
जो करे हरमन पर भी जां निसार चाहता हूँ
कलम :- हरमन बजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment