निगाहे किसी और …

Posted: 12/05/2012 in HINDI
निगाहे किसी और को है
निशाना बने कोई और
अदाये किसी और को है
दीवाना बने कोई और
दिल किसी और को है
दिलदार बने कोई और
चाहत किसी और से है
प्यार करे कोई और
वादा किसी और से है
इंतज़ार करे कोई और
मतलब किसी और से है
शिकार बने कोई और
शम्मा किसी और की है
परवाना बने कोई और
गलती किसी और की है
सजा भरे कोई और
नाम किसी और का है
बदनाम होए कोई और
कलम:- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment