इश्क में मजा है इतना…

Posted: 20/02/2012 in HINDI
इश्क में मजा है इतना
के ब्याँ कर पाना मुश्किल है
जो मिलती है इसमें सजा
उसे सह पाना भी मुश्किल है
गुज़रता है वक़्त जो संग यार के
उसे भूल पाना भी मुश्किल है
जो ना हो दीदार रहे दिल बेकरार
रातें जाग के बिताना भी मुश्किल है
जिसे करते हो प्यार दिखे सूरत बार बार
इज़हार कर पाना भी मुश्किल है
गर साथ ना दे यार सबको कर के दर-किनार
ज़माने से अकेले लड़ पाना भी मुश्किल है
और कर के इज़हार पर ना आये उसको इतबार
मर के साबित कर के दिखाना भी मुश्किल है
गर बेवफा हो जाये प्यार करके पीठ पे जो वार
भुला के सब कुछ जहान से रुक्सत हो पाना भी मुश्किल है
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment