आसमां में तारे है बेशुमार…

Posted: 16/01/2012 in HINDI
आसमां में तारे है बेशुमार
हमें भी तुमसें है उतना प्यार

दिल की धड़कन से पूछो जरा
हर वक़्त जो रहती है बेक़रार

जर्रा जर्रा रोम रोम में तुम ही हो समाए
चाहते तो है बहुत तुम्हे पर इज़हार न कर पाए

कैसे कहे कुछ न सूझे कैसे तुम्हे बताए
देख तुम्हारी अदाए ज़ालिम दिल को रखते है समझाए

काश के ऐसा हो तुम आँखों की भाषा समझ सको
वर्ना खामोशी में हमारी ज़िन्दगी ना गुज़र जाए

कलम : हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment