मौत ने कहा इंसान से….

Posted: 15/01/2012 in HINDI

 

मौत ने कहा इंसान से
के मेरे नाम आते ही ज़ुबान पर
होश सबके ही उड़ने लगते है
जीते है जो खुश हो हो कर
मौत से पहले डरने लगते है
सादिक बोला मौत से
न जाने क्यों लोग डरते है
चेहरे सबके उतरने लगते है
हमको जीने का शौंक नहीं
ना ही हम मौत से डरते है
फिर कहा मौत ने
मेरी दहशत है ही इतनी
हर कोई घबरा जाता है
मेरा ख्याल आते ही
हर कोई पगला जाता है
सादिक बोला के
कुछ लोग ही रोते है याद करके
बाकि तो सब खुश होते है
फिर किस बात का खतरा है
ना जाने क्या ऐसा खोते है
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

 

Leave a comment