हर पल तुझ ही को ….

Posted: 02/01/2012 in HINDI
हर पल तुझ ही को याद करता हूँ
तेरी हर बात पर खुद को राख करता हूँ

मिटा देना चाहता हूँ खुद को तेरे इश्क में
इस्सी लिए तेरी हर गलती को माफ़ करता हूँ

करे तू भी कभी प्यार मुझे
खुदा से बस ये ही फरियाद करता हूँ

करते है तंग ज़माने वाले रोज ही मुझे
कुछ भी तो नहीं मैं ब्यान करता हूँ

तुझ ही को पाने की हसरत है दिल में मेरे
इसी लिए तो हर बार खुद ही को बर्बाद करता हूँ

कलम:- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment