राहें आसान नहीं….

Posted: 02/01/2012 in HINDI
राहें आसान नहीं है इश्क की
अक्सर लोग डगमगा ही जाते है

जो लोग रखते है वफ़ा की उम्मीद
अक्सर वो दोखा खा ही जाते है

जो कर लिया इश्क फिर एक दफा तो
वो लौट के वापिस कहाँ जा पाते है

शीशा जैसा नाजुक दिल होता है
लोग तो पत्थर बरसा ही जाते है

पीते है जाम दर्दो का हर पल वो
जो सितमगर को कहाँ भुला पाते है

सच्ची मोहब्बत कौन करता है यहाँ
जो करते है वो इतिहास बना जाते है

कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment