शम्मा ने कहा…..

Posted: 24/12/2011 in HINDI
शम्मा ने कहा परवाने से
हुसन ने कहा दीवाने से
आखिर क्या बात है ऐसी मुझ में
जो रुक्सत हुए तुम ज़माने से
शम्मा से कहा परवाने ने
हुसन से कहा दीवाने ने
तेरी चाहत मैं है मज़ा इतना
ज़िन्दगी भी थोड़ी है संग बिताने में ..
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment