निभाना नहीं चाहती थी….

Posted: 24/12/2011 in HINDI
निभाना नहीं चाहती थी मेरे साथ वो
शायद रोज इसी लिए बहाने ढूंडा करती थी
भरोसा नहीं था उसको मेरे प्यार पर शायद
इसी लिए गैरों की बातें किया करती थी
देखा था मैंने अक्सर उसको निगाहे चुराते हुए
ना जाने किसके लिए दुआए किया करती थी
कर दिया था मैंने तो नाम उसके अपना सब कुछ
इक वो थी जो फकत हमें अपना कहने से डरती थी
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment