तेरी दोस्ती का सिला….

Posted: 17/12/2011 in HINDI
तेरी दोस्ती का सिला
हम यूँ अदा करेंगे
के मरते दम तक
हम तेरे साथ रहेंगे
तेरी हर हसरत को
पूरा हम करेंगे
और कभी किसी बात का
गिला नहीं करेंगे
जब भी तू नाराज होगा
तुझे मनाते रहेंगे
के ये सिनसिला हम
कभी ख़तम नहीं करेंगे
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment