बहुत थक गया हूँ….

Posted: 14/12/2011 in HINDI
बहुत थक गया हूँ अब तो थोडा आराम चाहता हूँ मैं
चारो तरफ है शोर शराबा थोडा इतमिनान चाहता हूँ मैं
बांटा है दर्द दुनिया का बहुत थोडा सुकून चाहता हूँ मैं
खुद को तन्हा पाता हूँ आजकल अब कोई हमसफ़र चाहता हूँ मैं
मिली है शोहरत भी बहुत मुझे थोडा गुमनान होना चाहता हूँ मैं
लोगो ने दिया है प्यार बहुत कोई नया पैगाम चाहता हूँ मैं
अंधेरो के साये में रह हूँ अब तक रोशिनी का कोई निशान चाहता हूँ मैं
कांटो से भरे रास्ते थे आखिर तक फूलों का नरम एहसास चाहता हूँ मैं
बिछड़े अपने इस ज़िन्दगी के सफ़र में अब नये लोगो का साथ चाहता हूँ मैं
रहती है मसरूफियत हर पल ही बहुत वक़्त खुद के लिए निकलना चाहता हूँ मैं
बांटे कोई आकर दर्द मेरा भी पीडो से छुटकारा चाहता हूँ मैं
बदले है ज़माने के रीत और रिवाज़ नये दौर का आग़ाज़ चाहता हूँ मैं
टूट कर बिखरा हूँ टुकडो में फिर से एक होना चाहता हूँ मैं
बहुत थक गया हूँ अब तो थोडा आराम चाहता हूँ मैं .
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment