तेरी सादगी पे मर मिटे है हम तो…….

Posted: 07/12/2011 in HINDI
तेरी सादगी पे मर मिटे है हम तो
तेरी सूरत का हर वक़्त दीदार करते है
तुझे पाने की हसरत ना जाने कब से है दिल में
जानशीन तुझ पे हम जान निसार करते है
तेरे हर शौंक का ख्याल भी है हमें
खुद की हर वक़्त कीमत लगाकर रखते है
रहे रोशन तेरा पहलू और राहगुज़र भी
इसीलिए खुद को जलाकर हम रखते है
ना यकीन हो मेरे इतबार का तुझे अगर
आ देख ले तेरा कब से इंतज़ार करते है
ना ब्यान हो सके जो मुद्दतो तक
जानेमन इतना तुझे हम प्यार करते है.
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया ).

Leave a comment