मासूमियत ही तो है हथियार उनका ……

Posted: 07/12/2011 in HINDI
मासूमियत ही तो है हथियार उनका
जिनसे रोज वो कतल करते है
बेक़सूर होते है मरने वाले
इलज़ाम फिर भी उनके सिर पड़ते है
अदा भी इस कदर से निराली है
सब हस के सूली चदते है
बाजवा वो इतने बेरहम है क्यूँ
ना जाने ये बोझ कैसे जरते है
वो करते नहीं रहम किसी पर भी
न ही खुदा के कहर का ख्याल करते है
ऐ हरमन हमें तो जीना है अभी और
तभी तो हुसन वालो से हम डरते है ..
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment