इश्क कहते है बर्बाद कर देता है……..

Posted: 07/12/2011 in HINDI
इश्क कहते है बर्बाद कर देता है
खिले फूलो की बस्ती को उजाड़ कर देता है
लूट लेता है सब छोड़ता कुछ भी नहीं
बिना आग लगाए ही पल में राख कर देता है
इश्क में बदनाम हुए है लोग बहुत
पर कईयो को सरताज बना देता है
नहीं बिगड़ता कुछ भी जो करते है सौदेबाजीं
सच्ची मोहब्बत करने वालो को तो तबाह कर देता है
यार का अक्स देखते है खुदा की मूरत में
चेहरा वो ही दिखाई देता है उन्हें हर सूरत में
इश्क कर लेना आसान पर पाना मुश्किल होता है
छोड़ के सारे रस्मो रिवाज़ दुनिया को भुलाना होता है
नहीं रहता ख्याल खुद का के लोग दीवाना कहते है
न जाने आशिक प्यार में कैसे कैसे दर्द सहते है
प्यार करने वालो को बेशक जन्नत नसीब होती है
क्यूकि इस दुनिया में तो उनकी पल भर की हस्ती होती है
कई बिछ के राहों में यार की फिर भी कांटे कहलाते है
खुशकिस्मत है वो जो मंजिल को पा जाते है
बावजूद इसके “हरमन” लोग मोहब्बत करते है
चाहते है जिसे सादिक उसकी ख़ुशी में सूली चढ़ते है
नासमझ है वो “बाजवा” जो उनको समझ नहीं पाते
खुद होकर फना जो इश्क की है मशाल जला जाते .
कलम :- हरमन बाजवा ( मुस्तापुरिया )

Leave a comment